About the Author:
प्रभात १९७२ की बारिशों में राजस्थान में करौली जिले के रायसना गाँव में जन्म। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से हिन्दी साहित्य में एम.ए. के बाद शिक्षा के क्षेत्र में तीन वर्ष नियमित काम । २००६ से आज तक शिक्षा और लोक साहित्य के क्षेत्र में स्वतन्त्र कार्य । कई लोकभाषाओं में स्थानीय स्तर पर समुदायों के साथ काम करते हुए बच्चों के लिए पचास से अधिक किताबों का सम्पादन- पुनर्लेखन । एकलव्य, जुगनू, एनबीटी, रूम टू रीड, लोकायत आदि प्रकाशनों से बच्चों के लिए पानियों की गाड़ियों में, बंजारा नमक लाया, कालीबाई, रफ़्तार खान का स्कूटर, साइकिल पर था कव्वा, घुमन्तुओं का डेरा, अमिया, ऊँट का फूल, कैसा कैसा खाना, लाइटनिंग, पेड़ों की अम्मां, आओ भाई खिल्लू आदि तीस से अधिक किताबें प्रकाशित । दो कविता-संग्रह (अपनों में नहीं रह पाने का गीत, जीवन के दिन) प्रकाशित । कहानीकार डॉ. सत्यनारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित मोनोग्राफ़ राजस्थान साहित्य अकादेमी से प्रकाशित मैथिली, मराठी, अँग्रेज़ी आदि भाषाओं में कविताओं के अनुवाद। आकाशवाणी, दूरदर्शन से समय-समय पर कविताएँ प्रसारित विभिन्न पाठ्यक्रमों में कविताएँ, कहानी और नाटक शामिल। युवा कविता समय सम्मान, २०१२, सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार, २०१०, , बिग लिटिल बुक अवार्ड २०१९ ।
Be the first to review “DHAWALE By PRABHAT”
You must be logged in to post a review.