मोज़ेल – मंटो की चयनित कहानियाँ।…
सआदत हसन मंटो
कथा संचयन वह बहैसिय्यते-इन्सान एक महबूब शख्सिय्यत का मालिक था और बहैसिय्यते-फ़नकार सदाक़त (सच्चाई) का अलमबरदार था।
– अहमद नदीम कासमी (पाकिस्तान)
मण्टो हमारा सब से बड़ा अफ़सानानिगार था। यह मुबालगा (अतिशयोक्ति) नहीं अगर मैं यह कहूँ कि मण्टो हमारा मोपासां है।
– मुक्ताज शीरीं (पाकिस्तान)
वह मण्टो उर्दू अदब का अकेला शंकर है जिसने ज़िन्दगी के जहर को खुद घोल कर पिया है और फिर उस के रंग को खोल खोल कर बयान किया है।
– कृश्नचन्दर
हक़ीक़त निगारी (यथार्थ वर्णन) तख़य्युल (कल्पना) का बुनियादी अमल है। मण्टो इस मामले में बेमिसाल है।
– वारिस अल्वी
मण्टो अव्वल व आख़िर एक बाग़ी था। वह हर शय जिसे DOXA या रूढ़ि कहा जाता है मण्टो उन सब का दुश्मन था।
– गोपीचन्द नारंग
मण्टो तो पैदा ही मरने के बाद हुआ।
– इस्मत चुरताई
Order in 1 Click using RazorPay Button