भारतीय राजनीति और मेरा जीवन – मोहसिना क़िदवाई, रशीद किदवाई , अनुवाद : जावेद आलम
मोहसिना क़िदवाई भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के आला नेताओं में शुमार हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से ताल्लुक रखने वाली मोहसिना किदवाई पार्टी के भीतर भी कई संगठनात्मक पदों पर रहीं और सरकार के भीतर भी । जहाँ पार्टी में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव और काँग्रेस कार्यसमिति की सदस्य जैसी अहम भूमिकाओं का निर्वाह किया, वहीं उत्तर प्रदेश और केन्द्र में कई बार मन्त्री रहीं। केन्द्र में वह इन्दिरा गांधी की सरकार में मन्त्री रहीं, फिर राजीव गांधी की सरकार में भी और इस दौरान उन्होंने शहरी विकास, परिवहन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा ग्रामीण विकास जैसे मन्त्रालयों को सँभाला। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व किया। मोहसिना जी खासी लोकप्रिय भी रही हैं, उत्तर प्रदेश विधानसभा तथा लोकसभा के लिए वह कई बार चुनी गयीं। वह राज्यसभा की भी सदस्य रही हैं। संवैधानिक मूल्यों में आस्था, सार्वजनिक जीवन में शुचिता, निर्भीकता और जीवट जैसउनके गुणों की बदौलत वे हमेशा एक समादृत राजनेता रही हैं।
Be the first to review “Bhartiya Rajneeti Aur Mera Jeevan – Mohsina-kidwai”
You must be logged in to post a review.